UP के Shamli से Arrest किया गया Shahrukh, Delhi Police से सुनिए कैसे हुई गिरफ्तारी | वनइंडिया हिंदी

2020-03-03 124

Shahrukh, who fired 8 rounds of firing and pistol at a policeman in Delhi's Zafarabad area on February 24, has been arrested by the Delhi Police from Shamli in Uttar Pradesh. In this case, Additional CP Ajit Singla of Crime Branch has said that Shahrukh will be produced in the court. Its PC will also be done. We are trying pistol recovery.

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 24 फरवरी को 8 राउंड फायरिंग और पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी अजीत सिंगला ने कहा है कि शाहरुख को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसका पीसी भी किया जाएगा. हम पिस्टल रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं.

#ShahrukhArrest #DelhiCrimeBranch #oneindiahindi